कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन में बाघ ने बीट वाचर को बनाया निवाला, शव बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 03:32 PM (IST)

नैनीतालः बाघों की ऐशगाह कहे जाने वाले कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के ढिकाला जोन में मंगलवार को बाघ ने एक बीट वाचर पर हमला कर उसे मार दिया और शव को जंगल में ले गया। सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसके शव को बरामद किया।

सीटीआर के निदेशक राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीट वाचर विशन राम ढिकाला जोन में गश्त पर था। इस दौरान उस पर बाघ ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं बाघ शव को घसीट कर जंगल में ले गया। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद मृतक का शव बरामद कर लिया गया है।

वहीं सीटीआर के निदेशक ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। कार्बेट पार्क में सुरक्षा कर्मियों को बाघ द्वारा शिकार बनाए जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कालागढ़ रेंज में बाघ ने दैनिक वेतन पर तैनात चौकीदार सोहनलाल को शिकार बना लिया था। सुरक्षाकर्मी भी बड़ी मुश्किल से उसके शव को ढूंढ पाए थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static