लॉकडाउन को लेकर CM रावत सख्त, दुकानों को खोलने का समय किया निर्धारित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 12:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लॉकडाउन को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इसका पालन करवाने के लिए दुकानों को खोलने का समय निर्धारित कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक कुछ चुनिंदा दुकानें ही खुल सकेंगी। उन्होंने कहा कि बैंक और एटीएम भी सुबह 7 बजे से 10 तक ही खुलेंगे। इसके बाद सारा बाजार बंद रहेगा। वहीं सीएम ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों को जागरुक रहने की अपील की जा रही है।

बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static