तीरथ सिंह रावत ने निरंकारी भवन के कोविड सेंटर के निरीक्षण के बाद लगवाई वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 12:04 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को देहरादून में कारगी चौक के समीप स्थित संत निरंकारी भवन में चल रहे कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और बाद में दून अस्पताल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

तीरथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वैक्सीनेशन केन्द्र में 45 वर्ष से अधिक आयु एवं 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है।

वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। तत्पश्चात, मुख्यमंत्री ने तत्पश्चात दून अस्पताल जाकर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static