केदारनाथ में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित की अचानक बिगड़ी तबीयत, ऋषिकेश AIIMS में भर्ती

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 04:12 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में पिछले 3 महीनों से तीर्थ पुरोहितों द्वारा देवस्थानम बोर्ड के विरोध में धरना दिया जा रहा है। इसी बीच एक तीर्थ पुरोहित की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी द्वारा अर्धनग्न अवस्था में 3 महीनों से लगातार देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में धरना दिया जा रहा है लेकिन अभी तक न तो सरकार और न ही प्रशासन के किसी नुमाइंदे ने इनकी सुध ली है। बीते दिनों मुख्य सचिव ओमप्रकाश व पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर भी केदारनाथ दौरे पर आए थे लेकिन उन्होंने भी इनसे बातचीत तक नहीं की।

वहीं तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अर्धनग्न अवस्था में धरने पर बैठे संतोष त्रिवेदी को एक बड़ा सदमा लगा है जबकि ठंड के कारण वह बीमार पड़ गए हैं। धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश के लिए भेजा गया। इसके बाद केदार सभा के अध्यक्ष सहित दर्जनों तीर्थ पुरोहित धरने पर बैठ गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static