लॉकडाउनः भीड़भाड़ को रोकने के आज 6 घंटे तक खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 11:52 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार के द्वारा प्रतिदिन 7 से 10 बजे तक यानि 3 घंटे तक जरुरी सामान खरीदने की छूट दी जाती थी। इसके बावजूद भी बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिलती थी। वहीं अब बाजारों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को 3 घंटे से बढ़ाकर 6 घंटे के लिए खोलने का निर्णय लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सामान वाली दुकानें शुक्रवार सुबह 7 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी, जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे अहम सामाजिक मेल मिलाप से दूरी के नियम का बेहतर तरीके से पालन किया जा सके।

बता दें कि अभी तक लॉकडाउन के दौरान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दुकानें खुल रही थीं जिससे दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ जमा हो रही थी। अधिकारियों ने बताया कि सब्जियां, फल और दूध पूरे दिन उपलब्ध रहेंगे और सब्जी विक्रेता घर-घर जाकर सब्जी बेच सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static