मसूरी में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश, भूस्खलन के कारण कई संपर्क मार्ग बंद

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 11:32 AM (IST)

मसूरीः उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यात्रियों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त 
जानकारी के अनुसार, राज्य के भिन्न-भिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का दौर जारी है। इसके साथ-साथ भारी बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। नदी नालों का पानी उफान पर आने के कारण आसपास रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मसूरी शहर में भट्टा फॉल और कैम्पटी फॉल में भी पानी उफान पर है, जिससे कि स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। 

स्थानीय लोगों सहित व्यापारियों में भय का माहौल 
बता दें कि मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर के मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग, मसूरी-धनौल्टी-टिहरी मोटर मार्ग और कैम्पटी फॉल से यमुना की तरफ जाने वाले मोटर मार्ग सहित सभी संपर्क मार्गों पर भूस्खलन हो गया है। इसके कारण सड़कों पर मलबा आ गया है। 

Nitika