पिथौरागढ़ः भारी बर्फबारी से मुनस्यारी में फंसे पर्यटक, मौसम के साफ होने का कर रहे इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 03:58 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है। इससे मुनस्यारी सहित आसपास के स्थानों में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बुधवार देर रात जमकर बर्फबारी हुई, जिससे स्थानीय लोगों सहित घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों का कहना है कि वह मुनस्यारी में घूमने के लिए आए थे लेकिन देर रात बर्फ पड़ने से वह फंस गए हैं। पर्यटकों ने कहा कि वह मौसम के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम के साफ होते ही वह घर के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि मुनस्यारी में पिछले 2-3 दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है। बर्फबारी से जिले के अन्य स्थानों पर भी पारा काफी लुढ़क गया है। इसके साथ ही सुबह और शाम के समय जिला मुख्यालय में भी अधिकतम तापमान 7 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है।

Nitika