नए साल पर बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए औली में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 02:27 PM (IST)

गोपेश्वरः नए साल पर बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए औली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है। नववर्ष से एक दिन पहले रविवार को ही औली के लगभग सभी बड़े होटल और लॉज पर्यटकों से भर गए हैं।

औली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कुछ दिन पहले गिरी हल्की बर्फ जमी हुई है। ऐसे में रविवार दोपहर आसमान में बादल छाने से बर्फबारी देखने की चाहत रखने वाले पर्यटकों के चेहरे उम्मीद से खिलने लगे हैं। वहीं चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जोशीमठ से औली के बीच के मोटर मार्ग दुरूस्त करने के आदेश दिए।

डीएम ने सड़क पर पाला हटाने के लिए चूना और नमक के छिड़काव के निर्देश देने के साथ ही बर्फ गिरने की स्थिति में सड़क से बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर मशीनों को तैयार रखने के भी निर्देश दिए। हालांकि जोशीमठ से औली के बीच का रोप-वे खराब होने और सड़क मार्ग पर गड्ढे होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static