डीएम की नई पहल, झील में तैरते प्लेटफार्म पर रेस्टोरेंट का लुत्फ ले सकेंगे पर्यटक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 01:58 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने मनेरी भाली स्टेज टू परियोजना की जोशियाड़ा बैराज झील को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने की कवायद के अन्तर्गत एक कदम और बढ़ा दिया है। 

विधायक ने झील में ‘कैफे ऑन द वेव्स’ का किया उद्घाटन 
पर्यटन अब झील में तैरते प्लेटफार्म पर रेस्टोरेंट का लुत्फ भी सकेंगे। इस रेस्टोरेंट को ‘कैफे ऑन द वेव्स’ नाम दिया गया है। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने जोशियाड़ा बैराज झील में ‘कैफे ऑन द वेव्स’ का उद्घाटन किया। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि झील के जोशियाड़ा वाले छोर पर बने घाट पर रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है। इसके संचालन की जिम्मेवारी केलसू आजीविका स्वायत्त सहकारिता संगमचट्टी को सौंपी गई है। 

डीएम ने रेस्टोरेंट संचालकों को दिए निर्देश 
डीएम ने कहा कि झील किनारे बैठने के साथ ही पर्यटक झील में तैरते प्लेटफार्म पर भी रेस्टोरेंट और पैडल बोट में नौकायन का आनन्द ले सकेंगे। उन्होंने रेस्टोरेंट संचालकों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।   

Nitika