प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी, डीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:17 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में नगर प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ सोमवार को स्थानीय व्यापारी विश्वनाथ चौक के 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' के पीड़ित व्यापारियों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए।

गढ़वाल में गढवालियों के साथ भेदभाव का लगाया आरोप 
जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ चौक पर पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे व्यापारियों के समर्थन में स्थानीय व्यापारी सहित कॉलेज और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित हुए। इस दौरान सब लोगों ने एक सुर में कहा कि गढ़वाल में गढवालियों के साथ ही भेदभाव की रणनीति अपनाई जा रही है। वहीं विश्वनाथ चौक के पीड़ित परिवारों ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन ने उन्हें समय नहीं दिया और उनकी रोजी-रोटी छीन ली गई। गढ़वाल में गढ़वाली समुदाय के व्यापारियों के साथ दोहरी नीति के साथ प्रशासन खेल-खेल रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए व्यापारियों के अतिक्रमण को हटाया नहीं जा रहा है। 

डीएम का किया घेराव 
स्थानीय व्यापारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि अगर उनक् साथ न्याय नहीं होता तो आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा। इसके साथ ही व्यापारियों ने पूरे शहर में जुलूस निकाला और बाजार बंद कर दिया।  

Nitika