31 मार्च को उत्तराखंड के भीतर आवागमन की छूट निरस्तः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 12:01 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण रास्ते में ही फंस गए लोगों को 31 मार्च को राज्य के भीतर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दी गई छूट अब निरस्त कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था को गृह मंत्रालय द्वारा रविवार जारी निर्देशों के बाद निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देशों में एक जिले से दूसरे जिले में भी आवाजाही को रोके जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि हमें देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए और सख्ती से लॉकडाउन को लागू करना है जिससे कुछ कष्ट हो सकता है परंतु यह हम सभी के हित में है।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद उत्तराखंड में 31 मार्च को अंतर्जनपदीय परिवहन सेवा खुली रहने का आदेश वापस लिया जाता है। आप लोग जहां हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें। आपके लिए आवश्यक वस्तुओं की उचित व्यवस्था है। आपको हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहता हूं।

Nitika