बागेश्वरः भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, परिचालन हो रहा बाधित

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 12:10 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शनिवार शाम से हो रही बारिश के चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश के कारण जिले की करीब एक दर्जन सड़कें बंद हो चुकी हैं। प्रशासन बंद पड़ी सड़कों को खोलने का लगातार प्रयास कर रहा है।

शनिवार शाम से हो रही बारिश के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली लाईनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे रात से ही कई क्षेत्रों की बिजली गुल है। कई जगहों पर सड़क मार्ग बंद होने से आवागमन बुरी तरह बाधित हुआ है। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए गाड़ियां बदल-बदलकर कर सफर करना पड़ रहा है। 

वहीं भारी बारिश के कारण पानी की लाईनों को भी नुकसान पहुंचा है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह से पीने के पानी की सप्लाई बाधित है जिससे लोगों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है।
 

prachi