राहुल गांधी की रैली को लेकर यातायात की चाक-चौबंद व्यवस्था, पुलिस ने रूट किए डायवर्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 02:08 PM (IST)

देहरादूनः कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की राजधानी देहरादून में परिवर्तन रैली को लेकर पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है। पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने यातायात की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी है।

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं। इसके साथ ही परेड ग्राउंड के चारों तरफ वाहनों और ठेलियों के आने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर में वीवीआईपी दौरे के दौरान लोगों से वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग करने का अनुरोध किया है ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

बता दें कि लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के बाद से कांग्रेस ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि कल देहरादून में राहुल गांधी की परिवर्तन रैली के बाद राज्य की पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। कांग्रेस ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए सभी पैनल तैयार कर लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static