बागेश्वरः बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर यातायात पुलिस गंभीर, चलाया चेकिंग अभियान

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 02:33 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसी के चलते सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने रणनीति के अन्तर्गत ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की। 

पुलिस के द्वारा अाधा दर्जन जगहों पर की गई छापेमारी 
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले में यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और नाबालिग वाहन चालकों को मौके पर पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सतर्क दिखाई दे रहा है। पुलिस ने रणनीति के अन्तर्गत बुधवार को सरयू पुल, मंडलसेरा बाईपास, आरे लिंक रोड, तहसील चैक सहित आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई। इसके साथ ही लापरवाही से वाहन चलाने वालों के वाहनों को सीज भी किया गया। 

पुलिस अधीक्षक ने दिए कड़े निर्देश 
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोपहिया वाहनों पर बैठी दोनों सवारियों को पुलिस के द्वारा हेलमेट पहनने की भी सलाह दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 

Nitika