दून में फेसबुक से चल रही ट्रैफिक व्यवस्था

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 06:55 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में आए दिन शहर की सड़कों पर जाम के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके विपरीत यातायात पुलिस फेसबुक पेज के द्वारा दून की ट्रैफिक व्यवस्था चलाने में लगी है। 

शहरों की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रशासन स्तर से ट्रैफिक निदेशालय का गठन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि राज्य के बड़े शहरों की बदहाल होती यातायात व्यवस्था को सुधार की दिशा में कदम उठाए जाएं। ट्रैफिक डायरैक्ट्रेट का निदेशक आईपीएस केवल खुराना को बनाया गया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह उनके दून में एसएसपी रहने के दौरान यातायात को लेकर उठाए गए कदमों को भी माना जाता है। 

खुराना के निर्देशों के बाद राजधानी के लगभग सभी डिवाइडरों के कट बंद कर दिए गए हैं। इसके लाभ तो जनता के हित में बहुत ज्यादा नजर नहीं आते लेकिन इसके चलते लोगों को एक-एक किमी का चक्कर जरूर अपने गंतव्य पर पहुंचने में लगाना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक निदेशालय का और कोई काम धरातल पर नहीं दिखता। ट्रैफिक डायरैक्ट्रेट अपने फेसबुक पेज के द्वारा दून का ट्रैफिक व्यवस्थित करने में जमकर जुटा हुआ है।