पिछले कई दिनों से बंद पड़े लोअर मॉल रोड पर आवाजाही हुई शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:34 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के लोगों को लिए बड़ी खुशखबरी है। नैनीताल जिले में 18 अगस्त से बंद पड़े लोअर मॉल रोड को गुरुवार को स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। 

जानकारी के अनुसार, नैनीताल के लोअर मॉल रोड का करीब 25 मीटर हिस्सा 18 अगस्त को विभागीय लापरवाही के चलते नैनीझील में समा गया था। इसके कारण यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क को अस्थाई रूप से ठीक करने के लिए अब तक लगभग 25 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। 

Nitika