डंडे के बल पर नहीं सुधरेगा ट्रैफिक: त्रिवेंद्र रावत

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 04:14 PM (IST)

देहरादून: सड़क सुरक्षा पर आयोजित सैमीनार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डंडे के बल पर कभी भी ट्रैफिक नहीं सुधर सकता। ट्रैफिक में सुधार और समस्या के समाधान के लिए हमें खुद में सुधार करना होगा। सभी को ट्रैफिक के नियमों का पालन करना होगा, तभी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार भी होगा और समस्या से मुक्ति भी मिलेगी।

यातायात निदेशालय ने शनिवार सेंट जोजफ्स एकैडमी सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा पर सैमीनार का आयोजन किया। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि देहरादून की जनसंख्या लगभग साढ़े 7 लाख है और वाहनों की लगभग 10 लाख 33 हजार है।

राज्य में 2 करोड़ पर्यटक आते हैं, इनमें से 50 प्रतिशत पर्यटक देहरादून का रुख करते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस पर भारी दबाव रहता है। आरटीओ सुधांशु गर्ग ने कहा कि परिवहन विभाग सीधे ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान का काम नहीं करता, इसके साथ-साथ परिवहन व्यवस्था को क्रियाशील रखने के लिए कार्य करता है।