यात्रीगण ध्यान देंः देहरादून रेलवे स्टेशन से 3 महीने के लिए रेलगाड़ियों का संचालन बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 10:56 AM (IST)

देहरादूनः देहरादून रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। स्टेशन की मरम्मत और नए निर्माण कार्य के कारण रविवार से 3 महीने के लिए सभी रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया है।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि अगले साल 7 फरवरी को रेलवे स्टेशन के दोबारा खुलने तक की अवधि के दौरान कुछ रेलगाड़ियों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा जबकि कुछ केवल हरिद्वार तक आएंगी और वहीं से लौट जाएंगी। इसके साथ ही देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून से कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एसी स्पेशल ट्रेन हरिद्वार तक आएंगी और वहीं से वापस जाएंगी।

इसी तरह हावड़ा एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस रेलगाड़ियां और जनशताब्दी का संचालन भी इस अवधि में हरिद्वार से ही होगा। इसके अतिरिक्त अधिकत्तर रेलगाड़ियों का संचालन इस अवधि के दौरान बंद ही रहेगा।

Nitika