कौशल विकास योजना के अन्तर्गत गरीब बच्चों को निशुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षणः धन सिंह रावत

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 12:47 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर गढ़वाल के भक्तियाना में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में 300 बच्चों को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत निशुल्क तौर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

सुपर 50 योजना का किया जाएगा शुभारंभ 
जानकारी के अनुसार, धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में गरीब वर्ग के बच्चों के लिए विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों के लिए मुफ्त में सुपर फिफ्टी योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ 5 और 6 जुलाई को किया जाएगा। 

राज्यमंत्री मुख्यमंत्री से निर्माणाधीन स्नानघाटों के लोकार्पण की करेंगे बात 
बता दें कि इसके अतिरिक्त राज्यमंत्री ने अगस्त महीने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान धन सिंह रावत अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन स्नानघाटों के लोकार्पण की भी बात करेंगे। 

Nitika