परिवहन मंत्री के खोखले दावे, विभाग और मंत्री के बीच आपसी तालमेल की कमी

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 06:47 PM (IST)

उत्तराखंड (तारा जोशी):  नैनीताल के हल्द्वानी पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने दावा किया है कि परिवहन निगम में चालक,परिचालकों की कमी नहीं है और न ही इसके चलते किसी भी बस का संचालन रुका हुआ है।

जानकारी के अनुसार इसके विपरीत परिवहन विभाग से जुड़ी कर्मचारी यूनियनें चालक और परिचालकों की कमी को भरने के लिए आए दिन आंदोलन करती रहती हैं। यह बात हजम होने वाली नही है। इसके चलते यह बात साफ होती हैं कि मंत्री और परिवहन विभाग के बीच आपसी तालमेल सही नही है जिसके कारण दोनों तरफ से अलग-अलग बयान जारी किए जा रहे हैं। 

मंत्री का कहना है कि कुछ स्थानों पर रिक्त पदों को भरने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे लोगों को रोजगार तथा यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ-साथ सरकार को राजस्व मिल सके।