उत्तरकाशीः निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताएं बरतने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 05:57 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के निर्देश पर ईओ (अधिशासी अधिकारी) सुशील कुमार कुरील ने निवर्तमान अध्यक्ष जयेन्द्री राणा के खिलाफ वित्तीय अनियमितताएं बरतने और रसीदों में भिन्नता के आरोप में नगर कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका के दस्तावेजों में धांधली और विभिन्न स्थानों पर फर्जी रसिदों की शिकायत मिली है। इस पर पालिका बोर्ड के कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी मामलों की जांच की गई। जांच के बाद प्रशासक ने ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज करावाया जाए। 

वहीं पुलिस ने निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ धारा 420,467,468,471,406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बता दें कि जयेन्द्री राणा के खिलाफ उनके कार्यकाल में पहले भी कई घोटालों के आरोप लगाए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static