जनता के सामने 1 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश करेगी त्रिवेन्द्र सरकार

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 04:33 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार को आए 18 मार्च को एक साल पूरा होने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि एक साल पूरा होने पर जनता का अधिकार है कि वह हमसे अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का हिसाब मांगे।

मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी मंत्रियों का भी कर्त्तव्य बनता है कि वह अपनी जनता को एक-एक करके पूरे साल भर का हिसाब दें। उन्होंने अपनी गढ़वाली भाषा में यह बात कही कि यहां के लोगों की पहचान कर्मठता, ईमानदारी और देशभक्ति से है। 

सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के लोग देश की सुरक्षा और गोपनीयता से संबंधित संस्थानों में मुख्य पदों पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक मंत्री प्रैस कॉन्फ्रैंस के द्वारा अपने एक साल के कामकाज का हिसाब जनता के सामने रखेगा।