गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से चंबा में सुरंग का किया लोकार्पण, CM रावत ने जताया आभार

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 01:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में ऋषिकेश-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चंबा क्षेत्र में 440 मीटर लंबी सुरंग का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। सुरंग तैयार होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने बोर्डर रोड ऑर्गेनाईजेशन के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों को भी बधाई दी है, जिनकी कुशलता और अथक प्रयासों से यह सुरंग तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल चम्बा कस्बे में जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि गंगोत्री और यमुनोत्री का सफर भी आसान होगा। इससे क्षेत्र को लोगों को बड़ी राहत मिलगी और वहां आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय हमारे बीआरओ के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों ने इस टनल के निर्माण से देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। यह भी आत्मनिर्भर भारत का ही एक रूप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static