CM रावत ने हिलांस के आउटलेट एवं 85.94 करोड़ की बहुद्देशीय विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 02:49 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तिलवाड़ा स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) परिसर में हिलांस के आउटलेट एवं लगभग 85.94 करोड़ की बहुद्देशीय विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें जखोली में बनने वाले सैनिक स्कूल की लगभग 30 करोड़ की योजना का शिलान्यास भी शामिल है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काश्तकारों के स्थानीय उत्पादों को वैल्यू एडेड करके हिलांस उन्हें अच्छा बाजार उपलब्ध करवा रहा है। राज्य सरकार ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विकासखंडों में ‘ग्रोथ सेंटर्स' की स्थापना की है।

बता दें कि राज्य में किसानों को बाजार के नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एकीकृत आजीविका परियोजना (आईएलएसपी) ने अपनी ‘हिलांस' नाम का ब्रांड बनाया है। ‘हिलांस' को किसान हितैषी पहल के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

Content Writer

Nitika