PM संग बैठक में बोले त्रिवेन्द्र- लॉकडाउन के दौरान राज्य का कोई भी गरीब व्यक्ति नहीं सोया भूखा

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 05:40 PM (IST)

 

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि लॉकडाउन के दौरान राज्य का कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नहीं सोया है। राज्य सरकार के साथ ही सामाजिक स्तर पर इसकी व्यापक व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को जानकारी देते हुए बताया कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य में लगभग 500 डॉक्टरों की तैनाती की गई। राज्य के 13 जिलों में से 11 जिलों में आईसीयू, वेंटिलेटर और पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी असामान्य परिस्थिति का सामना किया जा सके।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले 45 दिनों में डबल हो रहे हैं और रिकवरी रेट 67.6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में 68 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें 46 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static