नवरात्र में लाखों सैन्य परिवारों को त्रिवेंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 03:21 PM (IST)

देहरादून: नवरात्र में लाखों सैन्य परिवारों को त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सैनिक और पूर्व सैनिकों की पत्नियों को अब हाऊस टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक अभी तक जो प्रावधान बना है, उसमें सिर्फ सैनिकों और पूर्व सैनिकों को ही यह सुविधा मिलेगी। मसूरी विधायक गणेश जोशी की मांग पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका एेलान किया है, लेकिन अभी सैनिक कल्याण विभाग के पास मुख्यमंत्री की घोषणा का आदेश नहीं पहुंचा है।

कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली के मुताबिक, मौजूदा समय में सैनिकों व पूर्व सैनिकों का हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ है। उनके भवनों पर लगने वाले टैक्स की धनराशि की प्रतिपूर्ति नगर निगम को शासन करता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static