बद्रीनाथ हाईवे पर हादसाः बारिश के कारण पहाड़ी से ट्रक पर गिरा बड़ा पत्थर, चालक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 12:03 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर बारिश के कारण ट्रक के ऊपर बड़ा पत्थर गिर गया, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, हादसा चमोली जिले का है, जहां पर बुधवार को बद्रीनाथ हाईवे पर बारिश के कारण एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से ट्रक के ऊपर गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक की पहचान रायवाला निवासी 35 वर्षीय बदर सिंह के रूप में हुई है। 

बता दें कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग मलबा आने के कारण जगह-जगह से अवरुद्ध हो गया है। यातायात प्रभावित होने के कारण लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। 

Nitika