ट्रक अॉपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जनता हो रही परेशान

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 01:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में शुक्रवार को ट्रक अॉपरेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल को वापस नहीं लिया जाएगा। ट्रक अॉपरेटरों का साथ देने के लिए टेंपो, अॉटो, स्कूल वैन और सिटी बस ने भी उनके समर्थन में एक दिन की हड़ताल कर दी है। 

टेंपो, अॉटो और सिटी बस ने दिया समर्थन 
जानकारी क अनुसार, देहरादून सहित सभी जिलों में इस हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। ट्रक अॉपरेटरों ने मांग करते हुए कहा कि सारे देश में टोल बैरियर हटाने के साथ-साथ रोड सेफ्टी बिल में संशोधन करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने डीजल की कीमतों को कम करने और डोयरक्ट पोर्ट डिलीवरी योजना को समाप्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। इसके कारण देहरादून की सड़कें खाली दिखाई दी और लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि अॉल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर राज्य में टैंपों, अॉटो, स्कूल वैन और सिटी बसों ने भी ट्रक अॉपरेटरों के समर्थन में एक दिन की हड़ताल कर दी है। 

Nitika