केदारघाटी को जोड़ने वाली सुरंग हुई क्षतिग्रस्त, सरकार की अनदेखी बन रही दुर्घटनाओं का सबब

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 01:07 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर सरकार की अनदेखी के कारण केदारघाटी को जोड़ने वाली सुरंग क्षतिग्रस्त होती जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर केदारघाटी को जोड़ने वाली सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की अनदेखी का शिकार होती जा रही है। इसके साथ ही पिछले लंबे संमय से यह टनल धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होती जा रही है लेकिन विभाग के द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस सुरंग की खस्ताहालत अब दुर्घटनाओं का सबब बनती जा रही है। इतना ही नहीं कई बार सुरंग के ऊपर से ब्लॉक के टुकड़े वाहन चालकों के सिर पर गिर चुके हैं, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं सुरंग की मरम्मत करना अति आवश्यक है, अन्यथा आने वाले दिनों में केदारनाथ की यात्रा आरम्भ होने के बाद इस पर कार्य करना संभव नहीं होगा।

बता दें कि यात्रा के दौरान वाहनों का बोझ चौगुना हो जाता है। समय रहते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने इसका समाधान नहीं किया तो ना केवल केदारघाटी को जोड़ने वाली सुरंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होगी बल्कि किसी बड़ी अनहोनी को भी न्योता देगी।
 

Nitika