उत्तराखंडः क्रिकेट खेलते समय भागीरथी नदी में बहे दो बच्चे, रेस्क्यू अभियान जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 01:59 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां क्रिकेट खेलते समय दो बच्चें अचानक भागीरथी नदी में बह गए। इस घटना के बाद सरकार की ओर से परिवार को आश्वासन दिलाया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात को तिलोथ पुल के पास भागीरथी नदी के किनारे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच खैलते समय बॉल नदी में चली गई, जिसके बाद एक बच्चा बॉल को पकड़ने के लिए नदी में कूद गया। नदी में कूदते ही बच्चा बहने लगा। इसके बाद दूसरा बच्चा भी आगे बढ़ा और वह भी इसी तरह नदी में डूब गया। इस घटना के बाद जहां मनेरी फेस टू परियोजना का पानी रोक दिया गया, वहीं दूसरी तरफ जोशियाड़ा झील को हल्का खाली करवाया गया है।

बता दें कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर रात से बच्चों की खोज में रेस्क्यू अभियान चला रही है लेकिन रेस्क्यू टीम के हाथ 18 घंटे के बाद भी अभी तक सफलता नहीं लगी है। नदी में बहने वाले बच्चों के नाम लकी पुत्र धनपाल पंवार तथा शिभू पुत्र प्यार सिंह है।


 

Punjab Kesari