राजभवन में 24 फरवरी से शुरू होगा दो दिवसीय बसंत उत्सव

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 06:26 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): देहरादून के राजभवन में 24 फरवरी से दो दिवसीय बसंत उत्सव शुरू होने वाला है। इसको लेकर राज्यपाल के.के. पॉल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक में राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार का यह उत्सव पॉलिथीन प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में यह भी तय किया गया की एमेच्योर वर्ग शौकिया तौर पर बागवानी करने वाले जुड़े लोग अधिक प्रतिभाग कर सकें। इसके लिए फ्लावर कटिंग की आवश्यक न्यूनतम संख्या को घटाकर 3 कर दिया जाए तथा फूड कोर्ट में उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजनों को प्राथमिकता दी जाए।

बसंत उत्सव के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके इसके लिए एक दिन फूलों से सजे वाहन को देहरादून में घुमाकर प्रचार प्रसार किया जाए। इसके साथ ही राज्यपाल ने निर्देश दिए की बसों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाए। इस उत्सव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को भी कहा गया। बता दें राजभवन में हर साल फूलों की प्रदर्शनी को लेकर बसंत उत्सव मनाया जाता है।