मसूरी में अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 2 यात्रियों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 05:51 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस रविवार को मसूरी से देहरादून आते समय खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। 

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हादसा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) कैंप के पास एक मोड़ पर हुआ, जहां बस अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया हादसे के समय बस में 32 लोग सवार थे जिनमें से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि बस में सवार अन्य लोग घायल हैं। कुंवर ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर तुरंत मसूरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर को फिर देहरादून के सरकारी दून अस्पताल तथा निजी मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना का कारण चालक द्वारा लापरवाही से जल्दबाजी में बस चलाना (रैश ड्राइविंग) बताया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसका सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है तथा अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static