उत्तराखंड में खुलेंगे दो स्किल सेंटर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 01:58 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरुवार को कौशल विकास योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत राज्य के चमोली और गैरसैण में दो स्किल सेंटर खुलने जा रहें हैं। 

मुख्यमंत्री ने कौशल विकास योजना को लेकर प्रदेश के युवाओं को कहा कि हुनरमंद हाथ कभी खाली नहीं रहते। प्रधानमंत्री के हर हाथ रोजगार के सपने को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है।

बता दें कि उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है जहां कौशल विकास के तहत स्किल सेंटर खुलने जा रहे हैं। उत्तराखंड में खुलने जा रहे कौशल विकास सेंटरों में खासतौर पर आपदा से जुड़े प्रशिक्षण देने की कोशिश की जाएगी।