उधमसिंह नगर: स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर... बच्चों में मची चीखों पुकार, 6 बच्चे घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 02:44 PM (IST)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर एक स्कूल बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बच्चों में चीखों पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, हादसा नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले यूपी के सिरसा चौकी क्षेत्र का है, जहां पर बच्चों को स्कूल ले जा रही सेंट पीटर स्कूल की एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इतना ही नहीं टक्कर से बस सड़क के बीच बने डीवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में बस सवार 6 बच्चों को गंभीर चोटें आई, जबकि कुछ बच्चे चोटिल भी हुए हैं। सभी बच्चों को रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना ज्यादा बच्चे हताहत होते। बता दें कि ज्यादातर बस के पीछे बैठे बच्चे ही घायल हुए हैं और उनके पैरों और सिर पर चोटें आई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static