देहरादून: UKSSSC के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 04:28 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, कुछ समय पहले से UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच चल रही है। इसी बीच पूर्व आईएएस अधिकारी एस राजू ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग के पिछले महीने और पहले भी इस तरह के मामले सामने आए, जिसकी वह नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं। वहीं अध्यक्ष एस राजू 2016 से चेयरमैन के पद पर तैनात थे। अध्यक्ष का कहना है कि मेरा किसी भी नेता से रिश्ता नहीं है। मैं मानता हूं, कैंडिडेट्स को परेशानी हुई है।

बता दें कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिसंबर 2021 में आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार को जांच के आदेश भी दिए थे।

 

Content Writer

Nitika