अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी होने पर उमा भारती ने जताई खुशी, कहा- जल्द आएगा अच्छा फैसला

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 12:00 PM (IST)

उत्तरकाशीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी होने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फैसला आएगा।

जानकारी के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री इन दिनों गंगोत्री और धराली प्रवास पर हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही सुखद क्षण है कि राम जन्मभूमि पर सुनवाई पूरी हो गई है। वह स्वयं राम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति तक देने को तैयार थी। इसके साथ ही सबसे पहले उन्हें खुशी तब हुई, जब 2010 में 3 जजों की बेंच ने कहा था कि बीच की भूमि राम की है। लेकिन सवाल मालिकाना हक पर अटक गया था। इस पर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फैसला आएगा।

बता दें कि उमा भारती ने कहा कि समाचार चैनलों से जो जानकारी मिली है कि कुछ दस्तावेज फाड़े गए हैं, वह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पूर्व के सालों में विदेशी लोगों के आक्रमण के कारण कई मंदिर ध्वस्त हुए थे। इसके साथ ही आजादी के बाद कश्मीर में भी मंदिर ध्वस्त होने के प्रमाण मिले हैं। इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि एक अच्छा फैसला सबके हक में आएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static