उमा भारती ने देहरादून से की जन जागरण अभियान की शुरुआत, धारा 370 हटाने पर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 10:37 AM (IST)

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त किए जाने के बाद उत्तराखंड में पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की।

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून में गुरुवार को उमा भारती ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर के इधर का भाग हमारा है और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी हमारा है। इस कड़े फैसले और कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं।

वहीं उमा भारती ने कहा कि इस जन जागरण अभियान का मकसद आम जनता को यह बताना है कि आखिर अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त करने क्या फायदे हैं। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। इसके साथ ही राहुल गांधी सहित कांग्रेस पर इशारों ही इशारों में हमलावर रुख अख्तियार किया।

बता दें कि भाजपा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त किए जाने के बाद देशभर में जन जागरण अभियान चला रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static