कार पर पलटा गन्ने से लदा ट्रक, 4 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा कार सवार परिवार

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 04:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर गन्ने का ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलटा रहा। कार सवार सभी लोग 4 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे।

जानकारी के अनुसार, हादसा हरिद्वार बाईपास का है, जहां पर गन्ने से लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार के ऊपर पलट गया। इस हादसे में कार बुरी तरह से पिचक गई। कार में एक महिला, बच्चे सहित 4 लोग सवार थे। इसके साथ ही कार में से पैट्रोल लीक होना शुरू हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना देहरादून फायर स्टेशन को मिली। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत फायर सर्विस टीम सतर्क हुई और मुस्तैदी दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंची।

वहीं फायर सर्विस टीम ने गन्ने के ट्रक को हटाकर आयरन कट्टर आदि उपकरणों से कार को काटना शुरू कर दिया। कार के ऊपर के हिस्से को काटकर 4 घंटे बाद कार सवार 3 लोगों को बाहर निकाला। इसके साथ ही कार के स्टीयरिंग में फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। बता दें कि कार सवार घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static