BJP द्वारा काला दिवस मनाए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे उत्तराखंड, कांग्रेस पर बोला हमला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 03:37 PM (IST)

देहरादूनः देशभर में भाजपा मंगलवार को आपातकाल के 43 साल पूरे होने पर काले दिवस के रूप में मना रही है। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा देहरादून पहुंचे हैं। 

केंद्र सरकार लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस से चाहती जोड़नाः जेपी नड्डा 
जेपी नड्डा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार 55 करोड़ लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस से जोड़ना चाहती है। इसको केंद्र सरकार महत्त्वकांक्षी योजना बता रही है और इस 5 लाख रुपए की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 43 साल पहले कांग्रेस सरकार ने अपने आपको सत्ता में बनाए रखने के लिए देश को आपातकाल में झोंक दिया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आज संविधान बचाने और लोकतंत्र की दुहाई दे रहा है। 

आपातकाल के 43 साल पूरे होने पर भाजपा मना रही काला दिवस 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आपातकाल के इस काले दिवस को मनाकर देश के युवाओं को यह बताना चाहती है कि 43 साल पहले कांग्रेस ने तानाशाह रुख अपनाकर संविधान की हत्या की थी। 

Nitika