केंद्रीय कानून मंत्री पहुंचे देहरादून, कहा- केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के हितों में किया कार्य

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 02:22 PM (IST)

देहारदूनः केंद्रीय कानून और सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र में मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनवाया। 

राज्य में राष्ट्रीय लॉ कॉलेज खोलने में की जाएगी सहायता 
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के 4 साल के कार्यकाल में विपक्ष सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का नाम दुनिया में बढ़ा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के हितों में कार्य किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके द्वारा राज्य में राष्ट्रीय लॉ कॉलेज खोलने में सहायता की जाएगी। इससे राज्य में युवाओं को कानून के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिल सकेगी। 

तीन तलाक का मुद्दा नारी की समानता और गरिमा का मुद्दा 
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा कोई धर्म का मुद्दा नहीं बल्कि नारी की समानता और गरिमा का मुद्दा है। कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक पर बैन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी सोनिया गांधी, मायावती और ममता बनर्जी आदि इस मामले में केंद्र सरकार के साथ नहीं है, जबकि उन्हें सरकार का साथ देना चाहिए। 
 

Nitika