केंद्रीय मंत्री ने ली कौशल विकास की बैठक, कहा- युवाओं को तलाशने चाहिए रोजगार के अवसर

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 06:34 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में कौशल विकास की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। 

जानकारी के अनुसार, बैठक में कौशल विकास के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि राज्य में सर्विस सेक्टर युवाओं का स्किल डेवलेपमेंट करके रोजगार के व्यापक अवसरों की तलाश की जा सकती है। बैठक में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। 

वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कौशल्य स्किल इंडिया की योजना पर भी कार्य कर रही है। इस योजना के द्वारा 2020 तक सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकेगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई अधिकारी शामिल थे। 

 

Nitika