केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे निशंक, हरकी पौड़ी पर विधि-विधान से की पूजा

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 06:30 PM (IST)

हरिद्वारः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर निशंक का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

जानकारी के अनुसार, निशंक ने हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी पर पूरे विधि विधान से गंगा पूजा की। उसके बाद निशंक ने हरिद्वार की अधिष्ठात्री माया देवी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां गंगा की सभी पर कृपा रही है। मां गंगा का आशीर्वाद पाने के लिए वह हरिद्वार आए हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें जो भरोसा और जिम्मेदारी दी है, वह उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा को मोदी जी के मन के अनुरूप सुदृढ़ कर नए भारत का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही निशंक ने कहा कि हरिद्वार और उत्तराखंड उनकी प्राथमिकता है और इनका विकास भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
 

Nitika