केंद्रीय मंत्री पहुंचे हरिद्वार, पतंजलि योगपीठ में आयोजित आचार्यकुलम के स्थापना दिवस में हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 01:45 PM (IST)

हरिद्वारः केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर रविवार को उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान वह पतंजलि योगपीठ में आयोजित आचार्यकुलम के स्थापना दिवस में शामिल हुए। 

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ने पतंजलि की तरफ से योग और शिक्षा को लेकर की गई नई पहल की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगगुरु बाबा रामदेव ने देश को योग के साथ जोड़ दिया है। वहीं प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि योग के साथ-साथ अब शिक्षा की तरफ भी ध्यान देने की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नया भारत बनाने की बात करते हैं और यह केवल शिक्षा के द्वारा ही संभव हो सकेगा।

वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि योग के द्वारा पहले देश को निरोग बनाने का प्रयास किया जा रहा था। इसके साथ ही अब देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की तरफ भी कदम उठाने की आवश्यकता है। 

Nitika