उत्तराखंडः विश्वविद्यालय ने राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लेकर 7 कश्मीरी छात्रों को किया निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 06:22 PM (IST)

देहरादूनः रुड़की स्थित क्वांटम ग्लोबल यूनिर्विसटी ने सोशल मीडिया पर कथित राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लेकर सात कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आरके खरे ने बताया कि परिसर में लगभग 450 छात्र एकत्र हुए और उन्होंने फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लेकर आरोपी छात्रों के निष्कासन की मांग की। इसके बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने धमकी दी कि अगर कश्मीरी छात्रों को निष्कासित नहीं किया जाता है तो वे संस्थान छोड़कर चले जाएंगे।

वहीं रजिस्ट्रार ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों को शांत करने और उन्हें परिसर छोडने से रोकने के लिए हमें कश्मीरी छात्रों को निलंबित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Nitika