उत्तराखंड में कोरोना के प्रकोप में अभूतपूर्व गिरावट, टिहरी-रुद्रप्रयाग घोषित किए गए संक्रमण मुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 01:14 PM (IST)

 

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की स्थिति के विपरीत उत्तराखंड में इसकी भयावहता पूरी तरह नियंत्रण में आने लगी है। राज्य के टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना संक्रमण मुक्त घोषित कर दिए गए हैं।

राज्य नियंत्रण केंद्र द्वारा सोमवार शाम जारी नियमित बुलेटिन के आंकड़े बेहद राहत भरे है। राज्य में कोरोना का दोगुना होने का समय 59.62 दिन और रिकवरी दर 81.81 प्रतिशत हो गई है। वहीं टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में अब कोई भी भी सक्रिय रोगी नहीं होने के कारण कोरोना मुक्त हो गए हैं। अब राज्य में कुल कोरोना के 505 मरीज ही रह गए हैं।

बता दें कि रूद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में फिलहाल कोरोना का कोई मामला नहीं है और वहां सभी उपचाराधीन मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जहां टिहरी में पिछले 3 दिनों से कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है, वहीं रूद्रप्रयाग जिले में पिछले 9 दिनों से ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static