उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की संयुक्त टीम करेगी जहरीली शराब कांड की जांच

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 11:16 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से स्थानीय और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती सहारनपुर जिले के लोगों की मौत के मामले की जांच अब दोनों राज्यों का एक संयुक्त दल करेगा। राज्य सरकार के द्वारा मृतकों के परिजनों और गंभीर रूप से बीमार लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जहरीली शराब घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है। इस पर एक संयुक्त समिति बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि वास्तविकता का पता चल सके। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो इसके लिए अधिकारियों को चेतावनी दी गयी है। इस कांड को लेकर सरकार ने आबकारी निरीक्षक सहित 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में आबकारी एवं पुलिस के 17 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इस मामले की जांच के लिए एडीएम हरिद्वार की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब बिक्री से सम्बन्धित कोई भी मामला सामने आता है तो सम्बन्धित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर विपक्ष एक बार भी राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है।

prachi