Uttarakhand Assembly Election 2022 UPPA ने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 02:15 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने विधानसभा चुनावों के लिए आठ प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।

पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक, राजनीतिक व्यवस्था परिवर्तन के साथ उत्तराखंड की अस्मिता और आम जनता के पक्ष में संघर्ष करती रही है, इसलिए उम्मीद है कि मतदाता राज्य में एक सशक्त संघर्षशील राजनीतिक विकल्प के रूप में उपपा को सहयोग करेगी।

वहीं सूची में जिन नामों को घोषित किया गया है, उनमें देहरादून के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से प्रतीक बहुगुणा, लैंसडाउन से हरीश ध्यानी, गंगोत्री से गौतम भट्ट, कालाढूंगी (नैनीताल) से प्रकाश उनियाल, अल्मोड़ा से गोपाल राम, सोमेश्वर से किरन आर्या, रानीखेत से सिद्धार्थ पंत एवं जागेश्वर विधानसभा से एड नारायण राम को मैदान में उतारा है। तिवारी ने कहा कि जल्द ही पार्टी जल्द ही दूसरी सूची जारी करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static