शहरी विकास मंत्री पहुंचे उत्तरकाशी, जिला नियोजन समिति के साथ की बैठक

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 02:50 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कोशिक शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचे। 
PunjabKesari
जिला योजना में 10 प्रतिशत धनराशि को बढ़ाने की रखी मांग 
जानकारी के अनुसार, शहरी विकास मंत्री ने गंगोत्री और यमुनोत्री विधायक गोपाल रावत और केदार रावत की मौजूदगी में जिला नियोजन समिति के साथ बैठक की। इसमे दोनों विधायकों ने कहा कि उनकी जिला योजना में धनराशि की कमी की जा रही है लेकिन जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि अगर व्यय कम होगा तो विकास पर इसका असर पड़ेगा। इसी के कारण समिति ने एक प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजा है। इस प्रस्ताव में विकास को दखते हुए जिला योजना में 10 प्रतिशत धनराशि को बढ़ाने की मांग की है। 
PunjabKesari
प्रभारी मंत्री ने जिला सूचना कार्यालय में वाचनालय का किया शुभारंभ 
जिलाधिकारी ने इसी के साथ शहरी विकास मंत्री के सामने जिला योजना के डिजिटलीकरण की जानकारी रखी। वहीं इसके पहले प्रभारी मंत्री ने जिला सूचना कार्यालय में वाचनालय का शुभारंभ किया। इसके साथ-साथ गंधर्व वाटिका सहित जोशियाड़ा राजस्व भवन का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि जिला योजना का परिव्यय 42 करोड़ 11 लाख रूपए है। इस पर सदस्यों ने सहमति भरी और इसकी समीक्षा अगली बैठक में की जाएगाी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static