हरिद्वारः शहरी विकास मंत्री ने पहली गैस पाइप लाइन का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 02:44 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने धर्मनगरी हरिद्वार में पहली गैस पाइप लाइन का उद्घाटन किया। हरिद्वार में गैस पाइप लाइन बिछने के बाद अंबेडकर नगर क्षेत्र के एक घर में इसका कनेक्शन दिया गया है।

मदन कौशिक ने इस घर की रसोई में गैस चूल्हा जलाकर इसकी विधिवत शुरुआत की। इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने हरिद्वार में पाइप लाइन के द्वारा घरेलू गैस पहुंचाने की बात की थी तब उस समय उनकी इस बात का मजाक बनाया गया था। आज उन्होंने उस सपने को साकार किया है। वहीं आगामी कुम्भ मेले से पहले हरिद्वार के 80 प्रतिशत घरों में पाइप लाइन के द्वारा गैस पहुंचा दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूरे उत्तराखंड में इस योजना को लागू किया जाएगा।

बता दें कि इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं काफी उत्साहित दिखाई दी। उन्होंने इसे सिलेंडर गैस से बेहतर और सस्ता बताया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static