शहरी विकास मंत्री ने भूमानन्द अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 10:39 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार के भूमानन्द अस्पताल में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। 

इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार में भूमानन्द अस्पताल ने मेडिकल के क्षेत्र में सफलता के नए-नए आयाम स्थापित किए है और यह अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन यहां स्थापित होने से निश्चित रूप से यहां की जनता को लाभ पहुंचेगा। इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार की जरूरत के अनुसार यहां एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की बात कही और इसके लिए भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद महाराज से स्थापना आग्रह भी किया। 

वही भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद महाराज ने अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं पर बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के उदेश्य से अस्पताल में इलाज करवाने वाले माताओ को यदि पुत्री पैदा होती है तो बेटी के जन्म से लेकर पैदा होने तक का सारा खर्च अस्पताल ही उठाता है। 

Nitika